Eco Friendly Ganesha |
पर्यावरण की सुध का देखो,
आया नया जमाना !
मिट्टी की मूरत अपने घर में,
जरूर आजमाना !
प्रकृति सीखा रही है हमको,
मिटटी में मिल जाना !
जीवन में न करो झमेला,
एक दिन मिट ही जाना !
जहरीले रंगो से देखो,
बिगड़ रहा है पानी !
नकली मिटटी की मूर्ति,
से पुण्य करे है दानी !
आने वाली पीढ़ी को हरा,
गुलशन देना है !
इको फ्रेंडली गणेश जी का,
ही अब घर में डेरा है !
इको फ्रेंडली गणेशा-पर्यावरण की सुरक्षा
ردحذفगणपति बप्पा मोरया
ردحذف