الخميس، 23 أبريل 2020

नादान बने क्यों बेफिक्र हो ?

नादान बने क्यों बेफिक्र हो ?

नादान बने क्यों बेफिक्र हो, दुनिया जहान से !  
हे सिर पे बोझ भी तुम्हारे, हर लिहाज़ से !! 

विनम्रता नहीं आती तो, समय पर ही सीख लो !
कुदरत की सीख बड़ी होती हैं, समय के लिहाज़ से !!

रुकते नहीं है क्षण, चाहे सुख के हो या दुःख के !
हर काम बड़ा होता हैं, वक्त के लिहाज़ से !!

तुम क़द्र करोगे किसी की, तो तुम्हारी भी बढ़ेगी !
इंसानियत जरुरी होती हैं, क़द्र के लिहाज़ से !!

ये रिश्ते बड़े नाजुक है, यूँही टूट जायेंगे !
व्यवहार बड़ी चीज है,  रिश्तो के लिहाज से !!

गम साथी है हमारा, मौत तक साथ निभाएगा !
रिश्तो का दर्द ही है, जो जीवन दिलाएगा !!

खुशियां नहीं बिकती, किसी भी बाजार में !
ढूंढो उन्हें अपने ही, जीवन के सार में !!

मिलता हैं सबको रब से, बराबर का सब सामान !
तभी गम की जमीं पर है, खुशियों का आसमान !!

الخميس، 16 أبريل 2020

How do I get sweetness in my life?

STAYING HAPPY; Who get to decide? (Happiness Series part 1) — Steemit
How do I get sweetness in my life?
How do I get sweetness in my life?
How to remove the bitterness in my life?
Are the problems only for me?
Do people mind me?


I also have to change my life.
I will also some mistake, which lead me to defeat.
I have lost something from the poison of my tongue.


That is why questions arise in the mind .............

How long will people bear me, when will I change my path?
When will I call success, when will my life be shaped?


Probably not in the present despair because .............

I am a man who lives in conflict and finds laughter and smiles in him.
I am not a machine that has to be run by instructions.
I am not a clown who can cry and make the world laugh.


That's why I think .............

I am carving like a stone from which an idol will be built.
I am running like a runner who gets a gold medal one day. 


This is my lifestyle, which will show the path of hope from despair.
That hope will bring sweetness in my life.

कैसे लाऊँ मैं अपनी ज़िन्दगी में मिठास ?

STAYING HAPPY; Who get to decide? (Happiness Series part 1) — Steemit
कैसे लाऊँ मैं अपनी ज़िन्दगी में मिठास ?



कैसे लाऊँ मैं अपनी ज़िन्दगी में मिठास ?
कैसे निकालूं  अपने जीवन में भरी कड़वाहट ?
क्या तकलीफें मात्र मुझे ही हैं ?
क्या लोग मुझे ही बुरा मानते हैं ?

कुछ तो मुझे भी बदलना होगा, अपनी ज़िंदगी को। 
कुछ तो मेरी भी गलतियाँ होगी, जो मुझे पराजय  दिलाती हैं। 
कुछ तो मैंने भी खोया होगा अपनी जिव्हा के जहर से। 


तभी तो मन में उठते हैं सवाल ............  

कब तक सहेंगे लोग मुझे, कब बदलूँगा मैं अपनी राह ?
कब पुकारेगी सफलता मुझे, कब मिलेगा मेरी ज़िंदगी को आकार ?

वर्तमान निराशा में शायद नहीं क्योंकि ............

मैं मनुष्य हूँ जो संघर्ष में जीता है और उसी में ढूंढता हैं हंसी और मुस्कराहट। 
मैं मशीन नहीं हूँ जिसे निर्देशों से संचालित होकर चलना हैं। 
मैं जोकर भी नहीं हूँ जो खुद रोकर दुनिया को हँसाऊ। 


तभी तो मैं सोचता हूँ ............

मैं फट रहा हूँ उस दूध की तरह जिससे रसगुल्ला आकार लेता हैं। 
मैं गढ़ा जा रहा हूँ उस पत्थर की तरह जिससे एक मूर्ति का निर्माण होगा। 
मैं दौड़ रहा हूँ उस धावक की तरह जिसे एक दिन स्वर्ण पदक मिलता हैं। 

यही हैं मेरी जीवनचर्या जो कभी निराशा से आशा का मार्ग दिखलायेगी। 
वही आशा लाएगी मेरी ज़िन्दगी में मिठास।

السبت، 11 أبريل 2020

एक सफर अब चलो....................

एक सफर अब चलो !

एक सफर अब चलो, हम चाँद के साथ करें। 
कैसी होती हैं चाँदनी रात, तहक़ीक़ात करें।


गाये हम गीत, हाथों में हाथ लिए। 
 चलों चाँदनी रात में, हम फिर से मुलाक़ात करे।

 एक सफर अब चलो, हम चाँद के साथ करें। 
कैसी होती हैं चाँदनी रात, तहक़ीक़ात करें। 

पहले ली थी कसम, जुदा कभी न होने की। 
चलो अब मिल के, प्यार का इज़हार करें।

संग तुम हो तो रात, कुछ और हसीन होती हैं। 
चलो हम जाग कर, सुबह का इंतज़ार करें।

 एक सफर अब चलो, हम चाँद के साथ करें। 
कैसी होती हैं चाँदनी रात, तहक़ीक़ात करें। 

तुम अगर हो तो, रात पूनम की। 
 तुम अगर ना हो तो, अमावस का एहसास लगें।


तुम हो तो, चमन में फूल खिलते हैं। 
गर तुम ना हो तो, दिल और दुनिया वीरान लगे।

 एक सफर अब चलो, हम चाँद के साथ करें। 
कैसी होती हैं चाँदनी रात, तहक़ीक़ात करें। 

मेरी मेहनतकश ज़िन्दगी का, आधार हो तुम। 
ज़िन्दगी के हर पल में, ये साथ गुलज़ार लगे।

एक सफर अब चलो, हम चाँद के साथ करें। 
कैसी होती हैं चाँदनी रात, तहक़ीक़ात करें।    

الأربعاء، 8 أبريل 2020

"सकारात्मकता" कोरोना युध्द का हथियार

COVID-19: India lights candles in a show of solidarity against ...
"सकारात्मकता" कोरोना युध्द का हथियार 


सम्पूर्ण विश्व इन दिनों कोरोना वायरस की चपेट में आया हुआ हैं। COVID 19 नामक इस वायरस के जन्म दाता के रूप में विश्व के सबसे बड़ी वाले राष्ट्र चीन का नाम सभी की जुबान पर हैं। विश्व की सबसे बड़ी महामारी से लड़ने के लिए देश के "प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र दामोदरदास मोदी" की अपील पर अभी सम्पूर्ण देश लॉक डाउन की स्थिति में घर पर हैं। आपदा से निपटने का यह वक्त प्रत्येक व्यक्ति को अपनी भूमिका के सुचारु निर्वाहन का हैं। आपका कार्यालय, विद्यालय, फैक्ट्री, वर्कशॉप, शोरूम, दुकान, फैरी, टपरी कुछ भी हो सभी बंद हैं। देश के नागरिकों को अपनी देश भक्ति घर पर ही निभाना हैं। घर पर रहकर समय व्यतित करना प्रत्येक व्यक्ति के लिए आसान नहीं होता। बड़ा परिवार, बच्चे, बूढ़े  और हँसी-ख़ुशी का वातावरण हो तो समय उत्तम भाव से व्यतित हो जाता हैं, परन्तु एकांत में रहकर व्यक्ति के लिए यह कालखंड बहुत सी नकारात्मकता के भाव उत्पन्न करता हैं। चूँकि मैं इस विषय पर लिख अवश्य रहा हूँ मगर नकारात्मकता क्या होती है यह अनुभव मुझे इन दिनों नहीं आया क्यूंकि जिंदगी की भागदौड़ में मैं इतना थक चूका था कि मुझे अपने लिए अपने अंदर छुपी प्रतिभा के लिए और जीवन में कुछ पढ़ कुछ लिख सकूँ इसके लिए वक्त, वातावरण और परस्थितियाँ मिल ही नहीं पा रही थी। 


Here are indoor games you can play with your family | The Times of ...
"सकारात्मकता" कोरोना युध्द का हथियार 
कोरोना वायरस के संबंध में जनवरी से सुन - पढ़ रहे थे मगर यह हमारे जीवन को इस कदर प्रभावित करेगा। यह कभी सोचा भी नहीं था। घर पर रहने की आदत नहीं ! जीवन में टेलीविज़न का महत्व इतना बढ़ गया हैं कि थोड़े से फुर्सत के क्षण आते ही टी.वी. के सामने बैठ जाते हैं। समाचारो में कोरोना और उसके प्रभावितों के बारे में सुन-सुनकर मन में क्षणिक भय तो होता ही हैं। सब कहते हैं सकारात्मक भाव रखो और वह  रखना जरुरी भी हैं। सुनी सड़के, सुनी गलियां भरी दोपहरी में रात के सामान सुनसान वातावरण मन में सकारात्मक भाव उत्पन्न कैसे करेगा ?

भारत सरकार ने अपने महत्वपूर्ण फैसले में "रामायण" और "महाभारत" के पुराने एपिसोड प्रारम्भ करके देश को एक नई दिशा दी हैं। भारतीय संस्कृतिक इतिहास में टी.वी. के माध्यम से इन पात्रों के सजीव चित्र हमारे मानस में इतने बस गए है कि राम और सीता के रूप में यदि हम आँखे बंद करके उन्हें याद करे तो राम-सीता के चित्र में उन्हीं कलाकारों के चित्र मानस पटल पर उभरते हैं। 


आज ऐसा लग रहा हैं कि पुरे देश को एनेस्थीशिया में कर दिया गया हैं। सत्ता का विरोध करने वाले मामले के गंभीरता को न समझकर इस प्रकार के वाक्य बोल रहे हैं। वे यह नहीं बताते की आखिर सरकार को इससे लाभ हैं या नुकसान। 

अमेरिका में सही समय पर लॉक डाउन का कदम न उठाकर अपने पुरे देश को गर्त में या मौत के मुंह में धकेल दिया हैं। क्या हमें अपने सरकार पर गर्व नहीं होना चाहिए? आज देश में हर घर में संचार के माध्यम उपलब्ध हैं। हम अपनी ज्ञान क्षमता बढ़ाने का यह महत्वपूर्ण समय हैं। हम अपनी रूचि के काम इस समय पुरा करे जैसे - योगाभ्यास, गायन, पाककला, कविता लेखन, कहानियां/उपन्यास/लेख का लेखन या पठन आदि विषयों के साथ जिन्हे गाने सुनने फ़िल्में देखने का शौक हो और सामान्य जीवन में समय की कमी के कारण पूरा नहीं कर पाते हो लॉक डाउन के इस फुर्सत के समय में समय का सदुपयोग कर घर पर बैठकर पूरा कर सकते हैं।  अब समय बदल चूका हैं। 



इन दिनों Work Form Home यानि घर पर बैठकर कार्य करना भी चलन में हैं। Online services में या घर बैठकर लैपटॉप या डेस्कटॉप पर बैठकर देश-विदेश की सेवाओं में कार्यरत कर्मचारी कार्य कर रहे हैं। इन दिनों विद्यार्थियों को ऑनलाइन क्लासेस के माध्यम से शैक्षेणिक कार्य भी पूर्ण करवाया जा रहा हैं, इन सब बातों से एक ही बात निकलकर आती हैं कि संक्रमक रोग की जो दहशत हमारी जनता में हैं उसे दहशत न मानकर स्वेच्छिक रूप से स्वीकार करना चाहिए। सरकार का यह कदम रोग के बचाव का एक बड़ा उपाय हैं। राष्ट्रभक्तों की देश में कोई कमी नहीं हैं। हम घर में बैठकर यदि संक्रमण को बढ़ने से रोक सके तो भी इस समस्या से निजात पा सकेंगे। 

The Power of Positive Thinking and Attitude
"सकारात्मकता" कोरोना युध्द का हथियार 
विश्व स्वास्थ्य संगठन से जुडी एक संस्था ने अपने सर्वे में बताया के कोरोना वायरस के संक्रमण के खतरे को देखते हुए लॉक डाउन की जो परिस्थिति निर्मित हुई हैं उससे अवसाद  यानी डिप्रेशन  के मरीज़ के संख्या में 20% का इजाफा हुआ हैं। 
कई स्थानों पर शहरों में रहने वालें विद्यार्थी या नौकरी पर रहने वाले व्यक्ति या जिनके बच्चे नौकरी या अन्य कारणों से बाहर हो ऐसे बुजुर्ग अकेलापन महसूस कर रहे हैं। 

हमारे देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने 5 अप्रेल को रात 9 बजे 9 मिनिट तक दीपक जलाकर देश को एकत्र कर दिया। यह मनुष्य से मनुष्य को जोड़ने और देश में सकारात्मक ऊर्जा का निर्माण करने की दिशा में बड़ा कदम हैं। मनुष्य के मन में सकारात्मक ऊर्जा के संचार से कई शारीरिक और मानसिक व्यधिया दूर हो जाती हैं। कोरोना वायरस की ही नहीं जीवन की प्रत्येक परिस्थिति में सकारात्मकता ही उन्नति के शिखर की ओर ले जाती हैं। 


भटक रहा था मेरा ये मन, ऊँची-नीची बातों में। 
संयम रहा न मन मेरे, विपरीत हालातों में।
ईश्वर सत्ता साथ हैं मेरे, जीवन की हर साँसों में। 
मैं न डरूंगा, मैं न डिगूंगा, इन सारे झंझावातों में।  

السبت، 4 أبريل 2020

दीप अब जलाएं हम। कोरोना को भगाएं हम।।

दीप अब जलाएं हम। कोरोना को भगाएं हम।। 


दीप अब जलाओ तुम, पास में ना आओ तुम। 
सोच अपनी उच्च शिखर, की ओर ले जाओ तुम।


Here's what social distancing entails - Orders from the centre ...
दीप अब जलाएं हम। कोरोना को भगाएं हम।। 
तुम रहो दूर, मैं ना आऊं पास। 
सोशल  डिस्टेंसिंग में, यही है व्यवहार



कोरोना से डरोना, कह रही सरकार। 

घर के अंदर सज रहा, प्यार का दरबार।


दिन गुजर रहे हैं ,रातों के जैसे। 

रातों को जागे हम, भूतों के जैसे।

क्षण प्रतिक्षण मन में, चिंता सताए। 

विश्व की महामारी को, हम कैसे भगाये।


Cyient Provides Drone-Based Surveillance Technology to support ...
दीप अब जलाएं हम। कोरोना को भगाएं हम।।  

सुनी है गलियां, सुने चौराहे।
बाजार में अब, सन्नाटा पसराये।

हिम्मत ही साथ हैं, अब तो हमारी। 

दुनिया डरी है , ये कैसी महामारी।


चीन ने रची थी दुनिया को तबाह करने ...
दीप अब जलाएं हम। कोरोना को भगाएं हम।।  

चीन बन गया अब, दुनिया का दुश्मन। 

मानवता पर आया हैं, कैसा यह संकट। 

गर्त में गए हैं, सेंसेक्स हमारे। 

मजदूरों को हम, अब कैसे सम्हाले।

राम जी कर दो, अब कृपा तुम्हारी। 

तप रही संकट में, अब धरती हमारी।

आओ अब, एक दिया जलाओ। 

मन के अंधकार को, जल्दी भगाओ।

दीप की ज्योत, मन में आशा जगाये। 

मानव को अँधेरे से प्रकाश में लाये

amazon

नादान बने क्यों बेफिक्र हो ?

नादान बने क्यों बेफिक्र हो ? नादान बने क्यों बेफिक्र हो,  दुनिया जहान से !   हे सिर पे बोझ भी तुम्हारे,  हर लिहाज़ से !!  विनम्रत...