मैं करूँ नमन "विनायक"
रंग भर दूँ तेरे "द्वारे"
काम और सम्मान अपना है
न्योछावर तेरे "द्वारे"
रंग कहते है ये "जीवन" नाम
रंगो भरा हो तेरे "द्वारे"
हर रंग अपने संग सारे
सपनों से भरा पड़ा है तेरे "द्वारे"
सपने मेरे नहीं छुपे हैं सब
सतनाम हो तेरे "द्वारे"
पूर्ण करना मेरी ये विनती
मैं अर्पण हूँ तेरे "द्वारे"
हे सहारा एक तू ही भगवान
अब नैया तेरे "द्वारे"
मैं करूँ नमन "विनायक"
रंग भर दूँ तेरे "द्वारे"
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें