शनिवार, 10 अगस्त 2019

अब पाक की बारी है !

अब पाक की बारी है !
अब पाक की बारी है !

कश्मीर के पंडित को, भारत ने पुरा देश दिया !
जवाहर को पी.एम. बनाकर प्रेम का सन्देश दिया !!

अब पाक की बारी है !
अब पाक की बारी है !

मिली निराशा भारत को, पाक को कश्मीर (अधिकृत ) मिला! 
अखंड भारत के सपने को, गाँधी ने चकनाचूर किया !!

अब पाक की बारी है !
अब पाक की बारी है !


सत्तर साल लगे है, अपनों को गले लगाने में !
आतंक के खतरे को, धरती के स्वर्ग से हटाने में !!

अब पाक की बारी है !
अब पाक की बारी है !


दो परिवारों ने मिलकर, कश्मीर पर  राज किया !
दिल में पाक का झंडा लेकर, भारत से पूरा छल किया !!

अब पाक की बारी है !
अब पाक की बारी है !

कश्मीरी पंडितो को घर पर, अब ले जाना है !
टूटे हुए मंदिरो पर, भगवा फिर लहराना है !! 

अब पाक की बारी है !
अब पाक की बारी है !

लद्दाख के बासिंदों को, उनका हक़ दिलवाना है !
कश्मीर है भारत का स्वर्ग, दुनिया को दिखलाना है !! 

अब पाक की बारी है !
अब पाक की बारी है !

कश्मीर में खुशहाली और चेतना फिर से आएगी ! 
नर्क बने इस कश्मीर को फिर से स्वर्ग बनाएगी !! 

अब पाक की बारी है !
अब पाक की बारी है !

अमित भाई है अब गृहमंत्री, और मोदी की बारी है !
कश्मीर तो मिला लिया , अब पाक की बारी है !!


1 टिप्पणी:

amazon

नादान बने क्यों बेफिक्र हो ?

नादान बने क्यों बेफिक्र हो ? नादान बने क्यों बेफिक्र हो,  दुनिया जहान से !   हे सिर पे बोझ भी तुम्हारे,  हर लिहाज़ से !!  विनम्रत...